बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- अमित शाह के आदेश के मुताबिक चलते हैं नीतीश कुमार - katihar news

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ने कहा कि दलित, पिछड़े और मुसलमानों को अब घर से निकलकर खुद के लिए आवाज उठानी होगी, क्योंकि बहुत बुरा समय आने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गजट वापस लेने की मांग की.

Katihar
Katihar

By

Published : Feb 1, 2020, 11:46 PM IST

कटिहारः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को केंन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आदेश पर ही चलना है. इसके साथ ही उन्होंने एनपीआर को लेकर भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

'एनपीआर दलितों पर हमला'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में गजट पास कर दिया. ये जनता की पीठ में खंजर मारने जैसा है. पप्पू यादव ने कहा कि एनपीआर दलितों पर हमला है. मुख्यमंत्री इसे बिहार में लागू करके दिखाए. उन्होंने दलित, पिछड़ों और मुसलमानों को आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट हों, फिर इतिहास मिट जाएगा.

एनपीआर को लेकर पप्पू यादव का नीतीश कुमार पर हमला

गजट वापस लेने की मांग
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ने कहा कि दलित, पिछड़े और मुसलमानों को अब घर से निकलकर खुद के लिए आवाज उठानी होगी, क्योंकि बहुत बुरा समय आने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गजट वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि अमित शाह पर जनता भरोसा नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details