बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्योहार के बाद बढ़े प्याज के दाम ने लोगों की आखों में निकाले 'आंसू'

छठ के बाद अचानक से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 80 से 100 रुपये तक हो गया है. प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक से लेकर दुकानकार सब परेशान हैं.

कटिहार

By

Published : Nov 6, 2019, 2:17 PM IST

कटिहार: त्योहारों के खत्म होते ही सब्जी के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. खास कर प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. इससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं. इस महंगाई पर दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई कम होने से प्याज के दाम बढ़े हैं.

जिले में प्याज के दाम लोगों की आखों से आंसू निकाल रहा है. छठ के बाद अचानक से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 80 से 100 रुपये तक हो गई है. प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक से लेकर दुकानकार तक परेशान हैं. लोग प्याज के दाम बढ़ने से उसे खरीदने से भी बच रहे हैं.

प्याज खरीदारी करने आई महिला

'बजट हुआ गड़बड़'
ग्राहकों ने बताया कि प्याज की बढ़ी कीमत से बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. किसी तरह से थोड़ा प्याज खरीद कर काम चला रहे हैं. घरों में आम दिनों की तरह अब प्याज का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. छठ के बाद से ही प्याज के दाम बढ़े हैं. इस वजह से नॉनवेज बनाना भी कम हो गया है.

ग्राहकऔर दुकानदार का बयान

'प्याज के दाम से सब परेशान'
वहीं, प्याज बेच रहे एक दुकानदार का कहना है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों ने बाजार की कमर तोड़ डाली है. एक किलो खरीदने वाले अब मात्र 250 ग्राम खरीद रहे हैं. त्योहार के बाद प्याज की काफी मांग बढ़ गई है. लेकिन सप्लाई कम हो रहा है, इस वजह से प्याज के दाम इतने बढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details