बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः मजदूर संगठनों ने दिया एक दिवसीय धरना, जूट मिल चालू करने की मांग

इंटक के जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2016 से जूट मिल बंद पड़ा है. इसे जल्द से जल्द चालू कराया जाए. साथ ही जिले के बेरोजगार मजदूरों के लिए रोजगार की मांग की गई.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jul 3, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:14 PM IST

कटिहारःइंटक सहित अन्य मजदूर संगठनों ने समाहरणालय के सामने धरना दिया. इस दौरान जूट मिल को चालू करवाने सहित कई मागों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सरकार को नहीं है मजदूरों की परवाह
इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार को मजदूरों की कोई परवाह नहीं है. राज्य सरकार ने श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव किया है. जिसे लगातार वापस लेने की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार नजरअंजाद कर रही है. उन्होंने कहा कि आरबीएच जूट मिल 2016 से बंद पड़ा है. वहां काम करने वाले तामाम मजदूर बेरोजगार हो गए. उन्होंने सरकार से उसे जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की.

पेश है रिपोर्ट

मजदूरों के लिए रोजगार की मांग
वहीं, हिंद मजदूर सभा के महामंत्री मनोज सिंह ने मजदूरों को मजदूरों की समस्या को जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर सूलझाए और जो राज्य या केंद्र सरकार के अधीन आने वाला मामला है उसके लिए पत्र लिख कर सरकार को अवगत कराए और जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करें. उन्होंने कहा कि जिले में हजारों मजदूरों का काम नहीं मिल रहा है. उनके लिए रोजगार सुनिश्चित किया गए.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details