बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार - पिस्टल और कई राउंड कारतूस बरामद

गिरफ्तार बदमाश मो. वशीर पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी का नाम फलका थाना क्षेत्र में लूटपाट समेत कई अन्य मामलों में सामने आ रहा है.

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2019, 5:31 AM IST

कटिहार: जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हारिया गांव से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय एक बदमाश को धर-दबोचा है. मौके से पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.

इस बाबत सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को को गुप्त सूचना मिली थी कि मल्हारिया गांव में कुछ बदमाश पिंका मंडल के घर पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश जुटने वाले हैं. मामले की पुष्टि होने बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर छापा मारा. जहां पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर मो. वशीर को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
इस मामले पर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मो. वशीर पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम फलका थाना क्षेत्र में लूटपाट समेत कई अन्य मामले में सामने आ रहा है. गिरफ्तार बदमाश जिले से बाइक और अन्य वाहनों की चोरी कर बंगाल में जा कर बेच देता था. जिसकी जांच अभी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई अन्य मामले में जेल भी जा चुका है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

बरामद हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details