कटिहार: जिले में विभागीय लापरवाही एक बार भी सामने आई है. करोड़ों की लागत से बने जॉइन्ट एग्रीकल्चर बिल्डिंग में अभी तक दफ्तर को शिफ्ट नहीं किया गया है. इसका कारण बिजली का अभाव है. बिजली नहीं होने के कारण इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकता. हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के समाधान की बात कही है.
बता दें कि करीब 10 महीने पहले इस नवनिर्मित जॉइन्ट एग्रीकल्चर बिल्डिंग का कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया था. करोड़ों की लागत से बने इस भवन का मकसद एक ही छत के नीचे सभी विभागों के दफ्तरों को शिफ्ट करना था. लेकिन सरकारी बाबूओं की लापरवाही के कारण अभीतक इसे शिफ्ट नहीं किया गया है.