बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 25 हजार का इनामी कुख्यात सोखा बाबा गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत से हुआ था फरार - Superintendent of Police Vikas Kumar

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया सोखा बाबा की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. 27 अप्रैल कि देर रात मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर डीईआईयू टीम और कमांडो दस्ता के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया.

notorious-criminal-sokha-baba-arrested-in-katihar
notorious-criminal-sokha-baba-arrested-in-katihar

By

Published : Apr 28, 2020, 7:28 PM IST

कटिहार: जिला पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई कांडों में वांटेड कुख्यात अपराधी और न्यायिक हिरासत से फरार सोखा बाबा उर्फ संजीत राम को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र में हत्या, डकैती और लूट के कांडों में कटिहार जेल में बंद था. 27 जुलाई 2019 को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से ये फरार हो गया था.

लगातार की जा रही थी गिरफ्तारी के लिए रेकी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया सोखा बाबा की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था, जो गिरफ्तारी के लिए लगातार रेकी कर रहे थे. 27 अप्रैल कि देर रात मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर डीईआईयू टीम और कमांडो दस्ता के साथ छापेमारी की और अपराधी संजीत राम उर्फ सोखा बाबा को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, नशीले टेबलेट और चोरी की एक मोबाइल बरामद की गई है. इसके संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद सामान

'छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत'
पुलिस ने बताया कि भागने के बाद सोखा बाबा ने 17 अक्टूबर 2019 को नगर थाना क्षेत्र के अरगड़ा चौक स्थित मार्बल दुकान में रंगदारी की नीयत से फायरिंग भी की थी. इस घटना में डब्लू साह और बीजेपी नेता वीरेंद्र यादव जख्मी हो गए थे. इस घटना में अभियुक्त डब्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सोखा बाबा फरार था. इसके खिलाफ बिहार सरकार ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही बिहार सरकार की घोषित 25 हजार ईनामी राशी के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details