कटिहार: बिहार के कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज और बांका में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. यहां होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. यहां से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे.
दरअसल, कटिहार संसदीय सीट से नामांकन में कुल 17 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था. इन में से 6 उम्मीदवारों को स्क्रूटनी में छांट दिया गया. जबकि दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.
दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, 9 प्रत्याशियों में है टक्कर - Katihar
कटिहार संसदीय सीट पर 18 अप्रैल दूसरे चरण का मटदान होना है. इसके लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है.
कटिहार चुनाव
ये हैं उम्मीदवार:
कांग्रेस - तारिक अनवर
जदयू - दूलाल चंद गोस्वामी
एनसीपी- मोहम्मद सकुर
बसपा - शिवानंद मंडल
पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक - अब्दुल रहमान
राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी - गंगा केवट
भारतीय बहुजन कांग्रेस - बासुकीनाथ शाह
वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मारंग हांसदा और समीर कुमार झा मैदान में हैं.