कटिहार:बीजेपी से बगावत कर बिहार विधान परिषद् सदस्य अशोक अग्रवाल ने कटिहार संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया है. राज्य में हुए गठबंधन के कारण हुए सीट शेयरिंग के बाद कटिहार लोकसभा क्षेत्र जेडीयू के खाते में चला गया, जिससे अशोक अग्रवाल खासे नाराज दिखे.
बागी हुए बीजेपी MLC अशोक अग्रवाल, कटिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा - loksabha elections
अशोक अग्रवाल राज्य में एनडीए के सीट बंटवारे से पहले बीजेपी खेमे से कटिहार संसदीय सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में अपना नामांकन दर्ज किया.
मंगलवार को विधानपार्षद अशोक अग्रवाल कटिहार समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में अपना नामांकन दर्ज किया. विधानपार्षद अशोक अग्रवाल राज्य में एनडीए के सीट बंटवारे से पहले बीजेपी खेमे से कटिहार संसदीय सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे. लेकिन अब जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बीजेपी को बॉय-बॉय कर दिया है.
निर्दलीय भरा नामांकन
अशोक अग्रवाल ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार कटिहार संसदीय क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.