बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जल्द मिल सकती है सीमांचल के लोगों को बाढ़ से निजात, मास्टर प्लान पर हो रही चर्चा - कटिहार

फ्लड कंट्रोल के नाम पर सरकारी राशि का पानी के तरह खर्च होता है. लेकिन इस समस्या से निजात पाने का कोई सफल उपाय अभी तक नहीं हो पाई हैं. जिसकी कोशिश सरकार की ओर से की जा रही है.

बाढ़ से निजात का मास्टर प्लान

By

Published : Jul 22, 2019, 4:44 PM IST

कटिहार:जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच बंटने वाली सामाग्री और राहत कार्यों का निरीक्षण करने रविवार को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार कदवा पहुंचे. वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिये बने कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ राहत के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. साल-दर-साल बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. काफी जान-माल की क्षति होती है. फ्लड कंट्रोल के नाम पर सरकारी राशि को पानी की तरह खर्च किया जाता है. लेकिन इस समस्या से निजात पाने का कोई मुक्कम्मल उपाय नहीं हो पाया है.

कटिहार का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

फ्लड कंट्रोल पर अधिकारियों से की बातचीत
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कटिहार के कदवा में बाढ़ पीड़ितों के लिये बने कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण करने चांदपुर गांव पहुंचे, उस दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने हर साल आने वाली सैलाब की त्रासदी से निजात पाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया .

क्या है मुख्यमंत्री का प्लान
सीएम ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. लेकिन इसके नुकसान को कम करने की हर मुमकिन कोशिश की जायेगी. जिसके तहत पूर्णिया परिक्षेत्र में कटिहार के गंगा, महानंदा, कोसी, अररिया जिले के परमान नदी को नियंत्रित करने के लिए प्रस्तावित तटबन्ध पर काम करने के फॉर्मूल पर अमल किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीक्रेट प्लान को यदि मंजूरी मिलती है तो सीमांचल के लोगों को बाढ़ से होने वाली परेशानी से राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details