बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार पहुंची NIA की टीम, देश विरोधी गतिविधि का इनपुट मिलने पर छापेमारी - देश विरोधी गतिविधि

कटिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA की टीम पहुंची (NIA Team Raid in Katihar) है. बताया जा रहा कि एजेंसी को देश विरोधी गतिविधि के कुछ खास इनपुट मिले हैं. जिसके बाद टीम ने चांदपाड़ा पंचायत के धचना गांव में छापा मारा है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में NIA टीम का छापा
कटिहार में NIA टीम का छापा

By

Published : Jun 15, 2022, 6:06 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (National Investigation Agency) की टीम ने जिले के बारसोई थाना (Barsoi police station) क्षेत्र इलाके में छापेमारी की है. एजेंसी को देश विरोधी गतिविधि से जुड़ा कुछ अहम इनपुट मिले हैं. यह इलाका पश्चिम बंगाल राज्य से सटा हुआ है. जानकारी के अनुसार टीम ने चांदपाड़ा पंचायत के धचना गांव की घेराबंदी करके अपने साथ लाए मोहम्मद रिजवान पिता अनवारूल हक के पैतृक घर की सघन तलाशी ली है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में स्लीपर सेल की गिरफ्तारी के बाद फर्जी ID वाले सिम कार्ड पर नकेल, 106 लोगों के खिलाफ FIR

टीम ने घर में की बारीकी से जांच:फिलहाल एनआईए टीम को क्या कुछ हाथ लगा है, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन एनआईए टीम पहुंचने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. एनआईए टीम के सदस्यों ने मोहम्मद रिजवान के घरों की एक-एक चीजों का बारीकी से छानबीन की है. साथ ही घर के सदस्यों से मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछताछ की गई. छापेमारी के दौरान एनआइए टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी कर ली थी. अभी तक छापेमारी में क्या मिली इसको लेकर औपचारिक सूचना नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:पंजाब पुलिस ने मधुबनी के मोहम्मद शमशाद को दबोचा, ISI को भेजते थे सेना की खुफिया जानकारी

गांव में आने-जाने पर लगी रोक:गांव में एनआईए टीम की छापेमारी के दौरान किसी को प्रवेश और ना ही निकलने दिया गया. मोबाइल से वीडियो बनाने या तस्वीर लेने की सख्त मनाही थी. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो मोहम्मद रिजवान के घर से आपत्तिजनक साहित्य और अन्य दस्तावेज मिलने की खबर है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एजेंसी की तरफ से आधिकारिक सूचना के बाद ही पूरे मामले पर से स्थिति साफ हो पाएगा. इधर, गांव में एनआईए की छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details