कटिहार:बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (National Investigation Agency) की टीम ने जिले के बारसोई थाना (Barsoi police station) क्षेत्र इलाके में छापेमारी की है. एजेंसी को देश विरोधी गतिविधि से जुड़ा कुछ अहम इनपुट मिले हैं. यह इलाका पश्चिम बंगाल राज्य से सटा हुआ है. जानकारी के अनुसार टीम ने चांदपाड़ा पंचायत के धचना गांव की घेराबंदी करके अपने साथ लाए मोहम्मद रिजवान पिता अनवारूल हक के पैतृक घर की सघन तलाशी ली है.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज में स्लीपर सेल की गिरफ्तारी के बाद फर्जी ID वाले सिम कार्ड पर नकेल, 106 लोगों के खिलाफ FIR
टीम ने घर में की बारीकी से जांच:फिलहाल एनआईए टीम को क्या कुछ हाथ लगा है, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन एनआईए टीम पहुंचने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. एनआईए टीम के सदस्यों ने मोहम्मद रिजवान के घरों की एक-एक चीजों का बारीकी से छानबीन की है. साथ ही घर के सदस्यों से मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछताछ की गई. छापेमारी के दौरान एनआइए टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी कर ली थी. अभी तक छापेमारी में क्या मिली इसको लेकर औपचारिक सूचना नहीं आई है.