बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: भतीजे ने चाचा और चचेरे भाई को मारी गोली - अपराध

आपसी विवाद में भतीजे ने मक्के की खेत की रखवाली कर रहे चचेरे भाई पर गोली चलाई. गोली चलने की आवाज सुनते ही पीड़ित के पिता खेत की ओर दौड़े. इतने में अपराधियों ने उनपर भी गोली चलाई.

मौके पर मौजूद पुलिस

By

Published : May 21, 2019, 1:45 PM IST

कटिहार: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग से इलाका दहल गया. जहां पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र पर अंधाधुंध गोली चलाई गई. इस क्रम में दोनों को एक-एक गोली लगी है. वह इलाजरत हैं, उनकी हालत गंभीर है.

पूरा मामला
पूरी वारदात जिले के बरारी थाना के सुखासन गांव की है. जहां सगे भतीजे का कहर चाचा और चचेरे भाई पर पर फूट पड़ा. आपसी विवाद में भतीजे ने मक्के की खेत की रखवाली कर रहे चचेरे भाई पर गोली चलाई. गोली चलने की आवाज सुनते ही पीड़ित के पिता खेत की ओर दौड़े. इतने में अपराधियों ने उनपर भी गोली चलाई. पीड़ित पिता-पुत्र आरोपी को गांव का ही कुख्यात अपराधी डब्ल्यू सिंह बता रहे हैं. अपराधी झुंड में लगभग तीन-चार की संख्या में थे. वह घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

पीड़ित का बयान

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल दोनों घायल पिता-पुत्र का इलाज जारी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद की बातें सामने आई हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details