बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर NCW की टीम पहुंची कटिहार, अधिकारियों को दिये निर्देश - राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य चंद्रमुखी देवी

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया कि नीति आयोग की ओर से बिहार में कटिहार, अररिया समेत कुल 5 जिलों का चयन किया गया है. जहां महिला सुरक्षा समेत महिलाओं को दी जा रही योजनाओं का लाभ से संबंधित रिपोर्ट कार्ड महिला आयोग के माध्यम से सरकार को सौंपी जानी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग
National Commission for Women

By

Published : Dec 16, 2019, 8:22 PM IST

कटिहार:जिले में महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े योजनाओं को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से समीक्षा बैठक की गई. इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने योजनाओं का जायजा लिया. बैठक में चंद्रमुखी देवी ने अधिकारियों को महिलाओं से जुड़े योजनाओं में सुधार करने का निर्देश दिया.

महिला से जुड़े योजनाओं की हुई जांच
जिले के समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. यह बैठक जिले में केंद्र और राज्य की ओर से महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के प्रगति कार्य को देखने के लिए किया गया. इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी मुख्य रूप से मौजूद रही. वहीं बैठक में जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी, एसपी विकास कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और तमाम जिले के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में योजनाओं में धीमी गति को देख कर चंद्रमुखी देवी असुंष्ट दिखी. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं में जल्द सुधार और महिलाओं तक इन योजनाओं को पहुंचाने का दिशा-निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में बैठे अधिकारी

जांच के बाद नीति आयोग को जाएगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया कि नीति आयोग की ओर से बिहार में कटिहार, अररिया समेत कुल 5 जिलों का चयन किया गया है. जहां महिला सुरक्षा समेत महिलाओं को दी जा रही योजनाओं का लाभ से संबंधित रिपोर्ट कार्ड महिला आयोग के माध्यम से सरकार को सौंपी जानी है.

महिला सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
चंद्रमुखी देवी ने बताया कि केंद्र सरकार की महिलाओं से संबंधित कई ऐसी योजनाएं हैं जो जिले में नहीं चल रही है. प्रधानमंत्री जी का महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की शुरुआत अभी तक नहीं की गई है. इसके अलावा महिलाओं के लिए चलाई जा रही वन स्टॉप सेंटर सही से शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को वन स्टॉप सेंटर शुरू करने के लिए भवन उपलब्ध करने और काउंसलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. ताकि महिलाओं को एक ही छत के नीचे न्याय देने के लिए जो सेंटर बनाया गया है वह सुचारू रूप से कार्य कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details