कटिहार:कोरोना वायरस के कारण देश में बीते दो महीनों से लॉकडाउन लागू है. हालांकि एक जून से कई रियायतों के साथ गृह मंत्रालय की तरफ से अनलॉक-1 की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान कारोबार पर भी भारी असर पड़ा है. कई कंपनियों का दिवालिया निकल गया है. इस वजह से कई लोगों के रोजगार भी छीन गए हैं. लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट काल का डट कर सामना कर रहे हैं और अपने हुनर को निखार रहे हैं.
युवाओं के लिए उदाहरण बना नवीन
ऐसे ही लोगों में से एक है नवीन, जिसने इस महामारी के दौरान भी अपने चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी. दरअसल, नवीन शादी-विवाह के दौरान हाई-टी का रोजगार करता था. लग्न के समय शहर के चौराहों पर ठेले लगाकर नवीन अपने परिवार का पालन पोषण करता था. लेकिन इस लॉकडाउन के कारण उसकी रोजी-रोटी पर आफत आ गई. लेकिन नवीन ने इस संकट की घड़ी में भी हार नहीं मानी. हाई-टी का रोजगार बंद होने के बाद उसने कमाई का दूसरा तरीका ढूंढ निकाला.