कटिहार:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. लोगों के बीच मास्क मुहैया कराने के लिए जिले का एक एक मुस्लिम परिवार घर का जेबर बेचकर मास्क बनाने में जुटा है. मुस्लिम परिवार फलका प्रखंड के महेशपुर पंचायत स्थित सालेहपुर गांव का रहने वाला है. बुजूर्ग महिला शाहिदा और उनके पति दिनभर में करीब 4 से 5 दर्जन मास्क का निर्माण कर लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं.
मुस्लिम परिवार का उद्देश्य गरीब, दलित और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को फ्री में मास्क बांटना है. ऐसे जगहों पर लोगों को मास्क के अलावा साबुन भी फ्री में बांट रहे हैं. इस काम में बुजूर्ग महिला का बेटा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. बता दें कि महिला के पति कादिर नेपाल से कपड़ा कटिंग टेलरिंग का काम छोड़ वापस घर लौटे हैं. ऐसे में पूरा परिवार मिलकर मास्क का निर्माण और वितरण करने में जुटा है.