कटिहारः लोक जनशक्ति पार्टी ( Lok Jan Shakti party) पर दावे की लड़ाई को खत्म कर चुनाव आयोग ने भले ही पार्टी को चिराग गुट और पारस गुट को अलग-अलग चुनाव चिन्ह में बांट दिया हो. लेकिन दोनों गुटों के बीच की तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर लोजपा सांसद प्रिंस राज (MP Prince Raj) ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि सब जानते हैं कि असली कौन हैं और नकली कौन है. उन्होंने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षपशुपति कुमार पारसएनडीए का हिस्सा हैं. रही बात कि इस एनडीए से कोई अपने आप को जोड़ ले या अलग कर ले तो यह उनकी मर्जी है.
ये भी पढ़ेंःचिराग ने चाचा को बताया सत्ता लोभी, कहा- पिता के आंदोलन को किया कमजोर
कटिहार में कोसी रेलवे रेस्ट हाउस में सांसद प्रिंस राज मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि एलजेपी में असली कौन है और नकली कौन है, आप सभी जानते हैं. रही बात एनडीए की, तो एनडीए एकजुट है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एनडीए का अहम हिस्सा हैं. जब चिराग राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो बिहार प्रदेश कौन संभालता था. बिहार में संगठन को बढ़ाने का काम किसने किया.