कटिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 6 जनवरी को कटिहार पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोरसे तैयारी चल रही है. सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है. इसी क्रम में स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया.
'14 तालाबों का अवलोकन करेंगे सीएम'
ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐतिहासिक चमरू पोखर सहित कुल 14 तालाबों का मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. उन्होंने बताया चमरू पोखर के आसपास कुल 1100 पेड़ है, जो पहले से ही पंचायत स्तर पर लगाया हुआ है. सांसद दुलाल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम ने नई विचार के साथ कटिहार पहुंच रहे हैं और उनके आगमन को लेकर कार्य जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोग भी काफी खुश दिख रहे है.