कटिहार: कृषि बिल के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका विपक्ष समर्थन कर रहा है. इस पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में है, सरकार एमएसपी की पूरी गारंटी दे रही है. सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने आज के भारत बंद पर कहा कि भारी संख्या में किसानों को इस बिल से कोई आपत्ति नहीं है.
'कृषि बिल किसानों के हित में'
भारत बंद के दौरान आज जगह-जगह पर सड़क जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बंद को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. कटिहार में इस बंदी का छीट पुट असर देखने को मिला. बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन भी सड़कों पर उतरा है. हांलाकि जेडीयू का दावा है कि बंद सफल नहीं होगा
'कृषि बिल किसानों के हित में' ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक भाई दिनेश ने अनोखे अंदाज में किया किसानों का समर्थन, धान के बोरे के साथ पहुंचे डाकबंगला चौराहा
'विपक्षी दलों का यह बंद सफल नहीं हो पाएगा. कृषि बिल किसानों के हित में है और एमएसपी की पूरी गारंटी सरकार दे रही है. लेकिन कुछ लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. सरकार किसानों के साथ वार्ता करने को तैयार है. उनके भ्रम को दूर किया जाएगा. इसलिए आज देश के भारी संख्या में किसानों को कृषि बिल से कोई आपति नहीं है. भारत सरकार किसानों के हित में अच्छा काम कर रही है. किसानों को भारत सरकार मदद भी कर रही है.'-दुलाल चंद्र गोस्वामी, जदयू सांसद, कटिहार
पढ़ें भारत बंद से जुड़ी खबर-गया में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता, एहतियातन दुकानें बंद