बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार से मो. शक्कुर ने किया किया पर्चा दाखिल, तारिक अनवर पर साधा निशाना

कटिहार से संसदीय सीट के लिए मो. शक्कुर ने मंगलवार को नॉमिनेशन किया. उन्होंने तारिक अनवर पर लिशाना साधते हुए कहा कि अपने गर में रह कर अपने घर को आग लगाया और फिर घर से निकल गए.

एनसीपी नेता तारीक अनवर

By

Published : Mar 26, 2019, 5:47 PM IST

कटिहार: प्रदेश के संसदीय सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मो. शक्कुर ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने एनसीपी के पूर्व मंत्री तारीक अनवर पर निशाना साधा है.

तारिक अवनर के खिलाफ खड़े मो. शक्कुर
उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर एनसीपी के टिकट से चुनाव जीते थे. वहीं कल तक जो सगा थे आज बेवफा हो गए हैं. यह तो दस्तूर है कि हम तारीक अनवर के खिलाफ में खड़े हुए हैं.

विकास करना है हमारी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि कटिहार की विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है. औद्योगिक नगरी फिर से सजाना है. जनता ने यदि मत दिया तो हर मुमकिन काम करने का प्रयास करेंगे.

मो. शक्कुर नॉमिनेशन कर आते हुए

पार्टी को दगा देने का आरोप
मो. शक्कुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि तारिक साहब एक बागी कैंडिडेट हैं. उन्होंने पार्टी को दगा दिया है. तारिक साहब ने 20 सालों तक जिस घर को बनाया उसे ही आग लगाया और घर से बाहर निकल गए. अब उस जले हुए घर को हम सजाने का काम करेंगे.

मोदी लहर में जीत गए थे तारीक अनवर
बता दें कि कटिहार के संसदीय सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर को टिकट दिया था. मोदी लहर के बावजूद कटिहार से जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में तारीक एनसीपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले गए. मोहम्मद शक्कुर के अनुसार कटिहार की सीट एनसीपी के खाते में है. वहीं यहां की जनता से उम्मीद है कि फिर से एनसीपी नेता को ही सांसद बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details