कटिहार:अगर आप कटिहार से बरौनी की ओर रेल से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं आपका मोबाइल या अन्य सामान लूट ना लिया जाए. दरअसल रेलवे पुल से गुजरती एक ट्रेन कालाइव वीडियोसामने आया है. वीडियो (Mobile Loot In Moving Train) में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक मोबाइल पर गंगा की धाराओं का वीडियो बना रहे हैं. ट्रेन अपनी गति से आगे बढ़ रही है. उसी दौरान अचानक युवक के हाथों से मोबाइल गायब हो गयी. थोड़ी देर के लिए तो यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?
पढ़ें-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम
पलक झपकते ही मोबाइल गायब: बता दें कि बरौनी रेलखंड ( JhapattaMaar Gang On Barauni Railway Line) पर इनदिनों झपटमार गिरोह का कब्जा है जो पलक झपकते ही कीमती मोबाइल , गले की सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान ले उड़ते हैं. झपटमार गिरोह के आतंक का एक लाइव वीडियो सामने आया है. तस्वीरें कटिहार बरौनी रेलखंड ( Katihar Barauni Rail Section ) की हैं. जहां कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आयी है.
लूट का लाइव वीडियो आया सामने:बताया जाता हैं कि जब इंटरसिटी एक्सप्रेस बेगूसराय के पास गंगाब्रिज क्रॉस कर रही थी तो दो यात्री गंगा नदी की उफनती धाराओं को मोबाइल में कैद करने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठे थे. तभी चन्द मिनटों बाद मोबाइल झपटमार ने झपट्टा मारा और यात्री के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चला गया. पीड़ित यात्री ने अपनी दास्तां एक दूसरे को सुनाई और मन मसोस कर आगे चलते बने.