बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रचार कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - etv news live

कटिहार के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव का प्रचार कर रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घायल
घायल

By

Published : Oct 13, 2021, 1:15 AM IST

कटिहार: राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में हौसला बुलंद बदमाश लगातार लूट, हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं(Criminal Incidents in Katihar) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र (Semapur OP Police Station Area) के तेरासी टोला का है. जहां अपराधियों ने पंचायत चुनाव का प्रचार कर रहे एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल कटिहार लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- बांका में लूट के दौरान अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर

जानकारी के मुताबिक, सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन ठाकुर की मां मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. मंगलवार को मोहन ठाकुर तेरासी टोला में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचकर गोलियां चलाना शुरू कर दिये. इस दौरान वह बचने की कोशिश किये, लेकिन गोली उनके सिर और पैर में लग गयी. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गये. जहां से आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, गोली मारने की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गयी है.

'मेरी मां स्थानीय पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान तेरासी टोला में जनसंपर्क अभियान चला रहा था. इतने में कुछ बदमाश आये और गोली चलाने लगे. जब तक मैं संभलता तब तक गोली पैर और सिर में लग गयी. जिससे मैं नीचे गिर पड़ा.'-मोहन ठाकुर, पीड़ित

'पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल का फर्द बयान कलमबंद किया जा रहा है. ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके.'-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ कटिहार

ये भी पढ़ें- दो पक्षों के बीच गोलीबारी में युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details