कटिहार: जिले में बाढ़ राहत शिविर में लोगों को खिचड़ी-चोखा खिलाने का मामला सामने आया है. इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया. हालांकि मंत्री खिचड़ी खिलाने की बात से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मेन्यू के अनुसार खाना दिया जा रहा है.
राहत शिविरों में खिचड़ी खिलाये जाने से मंत्री का इनकार, बोले- मेन्यू के अनुसार मिल रहा खाना - बरारी प्रखंड
जिले के बाढ़ राहत शिविर में लोगों को खिचड़ी चोखा खिलाया जा रहा है. वहीं, भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल इस बात से इनकार कर रहे हैं. हलांकि तस्वीरों में लोग खिचड़ी चोखा-खाते हुए साफ देखे जा सकते हैं.
लोगों को खिलाया जा रहा खिचड़ी-चोखा
बता दें कि मामला जिले के बरारी प्रखंड के उत्तरी कान्तनगर केन्द्र संख्या- 26 का है, जहां प्रशासन द्वारा लोगों को खिचड़ी चोखा खिलाया जा रहा है. इटीवी ने राहत के नाम पर इस गड़बड़ मामले को जैसे ही 3 अक्टूबर को प्रसारित किया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए. वहीं, एमडीएम प्रभारी मंजू देवी और स्थानीय मुखिया रंजीत झा ने बताया कि राशि की कमी के कारण बाढ़ पीड़ितों को मेन्यू के अनुसार से खाना नहीं परोसा जा रहा है.
'खिचड़ी-चोखा खिलाने की बात गलत'
ईटीवी भारत द्वारा मामले के खुलासा के बाद जिले के प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने राहत शिविर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने कई कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी जगहों पर मेन्यू के अनुसार ही खाना दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राहत शिविर में खिचड़ी खिलाने की बात को गलत बताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ राहत शिविर में हमलोगों को खिचड़ी-चोखा दिया जा रहा है. हालांकि तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि लोगों को खाने में खिचड़ी-चोखा परोसा गया है.