बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, इंटेलिजेंस के इनपुट पर मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - ईटीवी बिहार न्यूज

हटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mini Gun Factory
Mini Gun Factory

By

Published : May 21, 2022, 8:05 PM IST

कटिहार :कटिहार पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस से मिली इनपुट के आधार पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini Gun Factory Busted In Katihar) किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, चार अर्धनिर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल, बंदूक और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है.

ये भी पढ़ें - भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार


इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली थी इनपुट :दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Katihar) के मधेपुरा इलाके का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. बताया जाता है कि कटिहार पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से इनपुट मिली थी कि स्थानीय मधेपुरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस कार्य में कई लोग शामिल हैं. मिनी गन फैक्ट्री में निर्मित हथियार चोरी-छिपे स्थानीय बाजारों से लेकर खपाये जा रहे है.

ये भी पढ़ें - सिवान में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड फरार

झोपड़ीनुमा घर में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री का कारोबार : सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मधेपुरा गांव में छापेमारी की. जिसके बाद सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने एक झोपड़ीनुमा घर से तीन ऑटोमेटिक पिस्टल, चार अर्धनिर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, एक बंदूक और कई जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने के उपकरण को पुलिस ने बरामद किया (Katihar Crime News) है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.



कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया, ''फिलहाल पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुटी है. गिरफ्त में आए आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. नेक्सस की भी तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.''

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details