कटिहार :कटिहार पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस से मिली इनपुट के आधार पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini Gun Factory Busted In Katihar) किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, चार अर्धनिर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल, बंदूक और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है.
ये भी पढ़ें - भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली थी इनपुट :दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Katihar) के मधेपुरा इलाके का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. बताया जाता है कि कटिहार पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से इनपुट मिली थी कि स्थानीय मधेपुरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस कार्य में कई लोग शामिल हैं. मिनी गन फैक्ट्री में निर्मित हथियार चोरी-छिपे स्थानीय बाजारों से लेकर खपाये जा रहे है.