बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कटिहार न्यूज

देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन अपराधी महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.

katihar
कटिहार

By

Published : Oct 17, 2020, 8:22 PM IST

कटिहार:जिले में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की दो महीने पहले शादी हुई थी और फिर घर में फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार हिरासत में लिया है. जिसके पूछताछ की जा रही है.

दहेज के लिए हत्या
पूरी घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के देवा लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां एक नवविवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि कंहारिया गांव की रहने वाली लाडली की दो महीने पहले शादी धनंजय मंडल के साथ हुई थी. मृतक के भाई विकास महलदार की माने तो शादी के समय करीब डेढ़ लाख रुपये दहेज के रूप में दिया और 50 हजार रुपये बाकी रह गए थे. लाडली के ससुराल वाले बार-बार दहेज के पैसों की मांग कर रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए लाडली को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. वहीं, ऐसा न करने में नवविवाहिता के साथ मारपीट की जाने लगी और फिर गला दबाकर हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए फंदे से लटका दिया. पीड़िता की मां ललिया देवी ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. अमदाबाद थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शव को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details