कटिहार:विवाहिता का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कटिहार: पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - कटिहार लेटेस्ट न्यूज
कटिहार में पारिवारिक विवाद की वजह से एक महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई है.
पारिवारिक विवाद में आत्महत्या
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके की है. जहां एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता बरामद होने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने बताया कि देर शाम घर के अन्य लोग कुछ काम से बाजार गये थे. उसी वक्त मृतका बच्चों से तबियत खराब होने की बात कहकर कमरे में चली गयी. इसके बाद वह वापस बाहर नहीं आयी. थोड़ी देर बाद परिजन जब बाजार से लौटे और दरवाजा खटखटाया और आहट नहीं होने पर धक्का देकर दरवाजा खोला तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में नगर थाना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
जांच में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या लग रहा है. वहीं, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.