कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के हुन्डेली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक प्राणपुर थाना क्षेत्र के हुन्डेली गांव में ममता नाम की विवाहिता का दरवाजा सुबह नही खुला. परिजनों ने खिड़की से झांककर कमरे में देखा तो उसका शव फंदे से लटका पाया गया. जिसके बाद परिजनों ने आस-पास की मदद से दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया.