बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साहेबगंज पुल निर्माण की घोषणा के बाद खुशी में झूमा मनिहारी, लोगों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाइयां - कटिहार

मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं. लोग इस पुल निर्माण से विकास के नए आयाम खुलने की उम्मीद जता रहे हैं.

Katihar
Katihar

By

Published : Jul 19, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 5:05 PM IST

कटिहार (मनिहारी):भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कटिहार के मनिहारी और झारखंड के साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद गंगा नदी पर पुल निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है. वहीं सरकार के इस घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

मनिहारी में पुल बनने की खुशी में लोग सड़कों पर उतर आये हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशियां बांट रहे हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से इलाके में विकास के नए आयाम खुलेंगे और लोगों के आवागमन में सुविधा होगी.

फोर लेन पुल बनने से खुलेगें विकास के नए आयाम
यह दृश्य कटिहार के मनिहारी का है जहां लोग मनिहारी-साहेबगंज फोर लेन पुल के बनने की सरकार की घोषणा के बाद अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं. लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि मनिहारी-साहेबगंज पुल हमलोगों की पुरानी मांग हैं. बिहार और झारखंड के बीच बनने वाले इस पुल के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में एक बड़ी राहत मिलेगी.

देखे रिपोर्ट

कटिहार के विकास में लगेगा चार चांद
वहीं दूसरी ओर झारखंड के साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा समेत कई क्षेत्रों से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाले कोयला और पत्थर लदे वाहनों के परिचालन में मदद मिलेगी. इस मौके पर स्थानीय जयप्रकाश ने बताया कि मनिहारी-साहेबगंज के बीच महज गंगा नदी का फासला है और यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो आने वाले दिनों में कटिहार के विकास में चार चांद लग जायेगा.

जानकारी देते नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर

06 अप्रैल 2017 को पीएम मोदी ने साहेबगंज में रखी थी आधारशिला
साहेबगंज के बीच बनने वाले पुल की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 06 अप्रैल 2017 को झारखंड के साहेबगंज में रखी थी. इसके निर्माण पर करीब 1900 करोड़ रुपये का खर्च आता लेकिन निर्माण में चीनी कंपनियों के दिलचस्पी के कारण इसका टेंडर रद्द कर दिया गया था. अब 31 जुलाई को इसका नया टेंडर जारी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details