बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराधी बेलगाम, बाइक शो रूम के कर्मचारी को गोली मारकर लूटे 6 लाख रुपए - कटिहार जिले में बेलगाम अपराधी

कटिहार में बेलगाम अपराधियों ने शो रूम के कर्मचारी को 4 गोली मारकर हत्या कर 6 लाख कैश लूट (Loot In Katihar After Murder) लिया. लूट के बाद आराम से अपराधी बैग लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

हत्या कर 6 लाख लूटे
हत्या कर 6 लाख लूटे

By

Published : May 16, 2022, 6:32 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में बेलगाम अपराधियों ने हौसले बुलंद है. कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर आयशा मोटर्स के हीरो शो रूम के कर्मचारी की अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर (Murder During Loot In Katihar) दी. हत्या के बाद अपराधी 6 लाख लूट कर चले गये. पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र ( Muffasil Police Station ) के सिरसा इलाके की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने HDFC कर्मचारी को मारी गोली, बाइक लेकर हुए फरार

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही सघन वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे."-ओम प्रकाश, कटिहार सदर एसडीपीओ

ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीः दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब आयशा मोटर्स के कर्मचारी रजत शोरूम के समीप स्थित बैंक में अपने शोरूम का पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अचानक हथियारबंद अपराधियों ने कर्मचारी रजत पर हमला बोलकर बैग छीनने लगे. रजत बैग देने में आनाकानी करने लगा. इस पर अपराधियों ने कर्मचारी के सीने में ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी. मौके पर ही वह गिर पड़ा और अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

व्यापारियों में आक्रोश ः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और शो-रूम के प्रबंधक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दिनदहाड़े हत्या और लूट की इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया है.

पढ़ें-घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details