कटिहारः सीआरपीसी या भारतीय दण्ड विधान से संबंधित जानकारी अब पुलिस स्टेशन में मिलेगी. सूबे में राज्य सरकार ने सभी थाने में लॉ बुक लाइब्रेरी बनाने की कवायद शुरू की है. यहां उपलब्ध किताबों में 1950 से लेकर 2019 के बीच कानून में हुए संशोधन की जानकारी मिल जाएगी.
पन्द्रह विषयों की 63 किताबें
दरअसल राज्य सरकार ने आम लोगों के लिये यह पहल की है. इसके तहत सभी पुलिस थानों की लाइब्रेरी को लॉ की बुक से लैस किया जा रहा है. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थानों में पन्द्रह विषयों की 63 किताबें उपलब्ध कराई जा रही है. इन किताबों में विधि व्यवस्था से संबंधित संशोधन, जारी नए निर्देश, अपराध नियंत्रण और अन्य कई घटनाओं से संबंधित निर्देश और कानून का जिक्र है.