बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: छोटा शिरडी साईं मंदिर में ताला तोड़कर लाखों की मुकुट चोरी, पुलिस को नहीं मिला को सुराग - कटिहार की खबर

चोरों ने साईं मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चांदी का मुकुट और घंटी समेत अन्य चीजों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

Katihar
कटिहार

By

Published : Oct 15, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:57 PM IST

कटिहार:जिले में बुधवार की देर रात शातिर चोरों ने साईं शिरडी मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चांदी का मुकुट और घंटी समेत अन्य सामान को लेकर चम्पत हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. ब तक गायब हुए सामानों का कोई अता-पता नहीं चल पाया हैं.

नहीं मिला चोरों का सुराग
दरअसल पूरी घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के माणिकपाड़ा स्थित छोटा शिरडी साईं मंदिर का है. जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर साईं बाबा की लाखों रुपये मूल्य की चांदी की मुकुट उड़ा लिया. चोरों ने मंदिर की पीतल की वजनदार घंटी, दान पेटी में रखे हजारों रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया.

कटिहार

पुजारी ने दी चोरी की सूचना
मंदिर के पुजारी बुद्धचंद्र देव ने बताया कि बीती रात वह पूजा-पाठ कर घर चले गये थे. वहीं उन्होंने बता की मंदिर में रात के समय कोई नहीं रहता हैं, सुबह जब वह मंदिर पर आए तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा पाया और सामान अस्त-व्यस्त देखा. मूर्ति के ऊपर रखे लाखों रुपये चांदी के मुकुट को भी गायब पाया जिसके बाद आसपास के लोगों के अलावा पुलिस को खबर दी.

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि फिलहाल मंदिर के पुजारी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है छानबीन में जुटी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details