बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: SP ने की थानाध्यक्षों के साथ बैठक, रामनवमी, पंचायत चुनाव और कोरोना को लेकर दिए दिशा निर्देश - cca

पंचायत चुनाव, कोरोना और रामनवमी को लेकर एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि भारतीय दण्ड विधान की धारा 107 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पंचायत चुनाव और राम नवमी को लेकर पुलिस की बैठक
पंचायत चुनाव और राम नवमी को लेकर पुलिस की बैठक

By

Published : Apr 10, 2021, 6:08 PM IST

कटिहार:रामनवमी, पंचायत चुनाव और कोरोना को लेकर एसपी ने डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. एसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर अब तक 5237 लोगों से अधिक के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने 104 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पर सतर्कता: पटना एयरपोर्ट से चलने वाली बसों का आधी क्षमता के साथ हो रहा परिचालन

5237 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के सारे थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टर और एसडीपीओ को पंचायत चुनाव और रामनवमी के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी और चुनाव के दौरान वोटिंग कार्य को प्रभावित करने वालों चिन्हित करने के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि थानावार अपराधों की समीक्षा की गयी और लम्बित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये.

कोरोना गाइडलाइन लोगों से पालन कराने के दिए गए निर्देश

हत्या , लूट, सड़क दुर्घटना की भी अंचल और थानावार समीक्षा की गयी. 104 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव दिया गया. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी को कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details