कटिहार: कटिहार रेल मंडल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेल पुलिस ने आरपीएफ की मदद से नशाखुरानी गिरोह के पांच शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, चाइना मेड लेजर चाकू, नशे की कैप्सूल समेत नगद रुपयों की बरामदगी की है.
कटिहार रेलवे स्टेशन पर सक्रिय था नशाखुरानी गिरोह, पुलिस ने किया भांडाफोड़ - bihar police at work
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी आरोप लूट की योजना बना रहे थे. आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार रेल थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने अपने नियमित गश्ती के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म पर कुछ लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. पूछताछ करने के लिये बुलाये जाने पर सभी फरार होने का प्रयास करने लगे. पुलिस के जवानों ने सभी को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की, तो इन्होंने पूरे मामले का उद्भेदन किया.
बना रहे थे अपराध की योजना-थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी आरोप लूट की योजना बना रहे थे. आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. इस गिरोह के भंडाफोड़ के बाद कई मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.