बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : गांजा तस्कर को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार - गांजा तस्कर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है. पुलिस को सूचना मिली कि बासा गांव में गांजा की अवैध तस्करी हो रही है. गांजा की छापेमारी करने गई पुलिस ने बुधन मंडल को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 29, 2019, 8:33 AM IST

कटिहार : गांजा की छापेमारी करने गई पुलिस को सफलता हाथ लगी. देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस के साथ बुधन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. कुर्सेला थाना क्षेत्र के बासा गांव की से गिरफ्तारी हुई.

गुप्त सूचना पर सशस्त्र पुलिस बल और थाना अध्यक्ष कुर्सेला के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बासा गांव के दिलों मंडल के दामाद बुधन मंडल को एक अवैध देसी पिस्टल एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है. पुलिस को सूचना मिली कि बासा गांव में गांजा की अवैध तस्करी हो रही है. गांजा की छापेमारी करने गई पुलिस ने बुधन मंडल को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.

5 वर्षों से गांजा के धंधे में संलिप्त हैबुधन

एसडीपीओ ने बताया कि बुधन मंडल पिछले 5 वर्षों से गांजा के धंधे में संलिप्त है. फिलहाल पुलिस इसकी अपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है. बुधन मंडल किस गैंग का सदस्य है इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details