कटिहारः जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों की निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार शातिरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 11 मामलों का हुआ उद्भेदन किया है. प्राणपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. गिरोह के अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
कटिहार पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद - बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
8 मोटरसाइकिल में से 5 मोटरसाइकिल कुरसंडा से जबकि तीन मोटरसाइकिल बसंतपुर अमदाबाद थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जिले में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. हाल के दिनों में प्राणपुर थाना परिसर से दो बाइक चोरी कर लिए गए थे. जिसे पुलिस ने तुरंत बरामद कर लिया. हालांकि, बाइक चोर फरार हो गए. बाइक चोरी की घटनाओं में हुई वृद्धि को देख पुलिस अधीक्षक ने कटिहार सदर डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. इसमें प्राणपुर थाना अध्यक्ष, मनसाही थाना अध्यक्ष, मनिहारी थाना अध्यक्ष ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.
11 कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
पुलिस ने प्राणपुर थाना के तीन और आजमनगर थाना के एक मोटरसाइकिल की पहचान की गई. जबकि अन्य चार मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना के अलावे चार अन्य लोगों की संलिप्ता बताई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कटिहार सदर डीएसपी अमरकांत झा पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने 11 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.