कटिहार:जिले के अभिभावक संघ ने जगह-जगह खुले निजी विद्यालय प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. अभिभावक संघ का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के परिजनों को गुमराह कर रहा है और लॉकडाउन के दौरान जबरन फीस की डिमांड कर रहा है. साथ ही नहीं देने पर बच्चों के नामांकन स्कूल से काटने की धमकी दे रहे हैं.
कटिहार अभिभावक संघ की हुई बैठक
कटिहार पॉवर हाउस रोड इलाके में अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई है. इसका मकसद शहर के निजी विद्यालयों द्वारा लॉक डाउन के अवधि के दौरान बन्द पड़े स्कूल का अभिभावकों से फीस डिमांड किए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करना है. इस मौके पर कटिहार अभिभावक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल ने बताया कि पूरा देश में कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन था.
प्राइवेट स्कूल प्रबंधन पर लगाया बड़ा आरोप. स्कूल प्रबंधन, अभिभावक संघ पर लगा रहा है आरोप
लोग अपने घरों में दुबके पड़े थे, रेल तक के चक्के थम गए, स्कूल-कॉलेज अब तक बन्द पड़े हैं, लेकिन शहर के निजी विद्यालय प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों को जबरन फोन कर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर फीस उगाही में लगा है. अब कटिहार अभिभावक संघ, निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगा तो एक बड़ी साजिश के तहत स्कूल प्रबंधन, अभिभावक संघ तरह-तरह के आरोप लगाने में लगा है.
स्कूल प्रबंधन लोगों को गुमराह कर पैसे चूसने में लगा है
इस मौके पर कटिहार अभिभावक संघ के संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन में सभी वर्गों को हानि उठानी पड़ी है. उससे स्कूल प्रबंधन भी अछूता नहीं है, लेकिन आज लोगों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह लॉक डाउन अवधि के फीस स्कूल प्रबंधन को चुकता करें. इस मौके पर कटिहार अभिभावक संघ के सचिव नीरज कुमार सिंह ने बताया कि निजी स्कूल प्रबंधन लोगों को गुमराह कर पैसे चूसने में लगा है और जब अभिभावक संघ इसकी खिलाफत कर रहा है तो अभिभावक संघ पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम करता है.