कटिहार: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां चरम पर हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में दमखम दिखाने के लिए जुटी हुई हैं. कटिहार संसदीय सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प है.
कौन-कौन मैदान में
बीजेपी की परंपरागत सीट जदयू के खाते में चली गई है और जेडीयू ने दुलाल चंद गोस्वामी को अपना उम्मीदवार है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ 5 बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर मैदान में हैं.
मोदी लहर के बावजूद जीते थे तारिक
2014 में मोदी लहर के बावजूद चुनाव में एनसीपी के टिकट पर तारिक अनवर ने 1,14,740 वोटों से जीत दर्ज की थी. तारिक अनवर को कुल मिलाकर 4,31,172 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार निखिल कुमार चौधरी को हराया था. लेकिन इस बार यह समीकरण बदल गया है. तारिक के सामने जदयू के प्रत्याशी दुलाल गोस्वामी हैं.
जीत का दावा
पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे जदयू के उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि हर हाल में कटिहार से एनडीए के प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयार हो गए हैं. वहीं तारिक अनवर ने भी पूर्ण बहुमत का दावा किया है.
कटिहार का राजनीतिक इतिहास
1957 में जूट नगरी कटिहार में पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह यहां से पहले सांसद बने. वहीं पिछले 25 वर्षों से कटिहार सीट के लिए तारीक अनवर और निखिल चौधरी ही आमने-सामने होते आ रहे थे. तारिक अनवर 1980 से कटिहार सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं. जिसमें वह 11 बार मैदान में उतरे और 5 बार सांसद बने. वहीं बीजेपी के निखिल चौधरी 1996 से कुल 6 बार चुनाव लड़े और इस दौरान वह तीन बार सांसद बने.