बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक के कर्ज से तंग आकर किसान ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती - जौनिया निवासी विजय मंडल

किसान विजय मंडल ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से केसीसी क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लिया. लेकिन इंटरेस्ट की राशि लगातार बढ़ती गई. नोटिस के बाद किसान आत्महत्या करने की कोशिश की.

katihar
अस्पताल में भर्ती किसान

By

Published : Feb 1, 2020, 11:13 AM IST

कटिहारः कर्ज से परेशान होकर एक बुजूर्ग ने विषपान कर खुदखुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया हैं. बताया रहा है कि जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया निवासी विजय मंडल ने दो वर्ष पूर्व क्रेडिट कार्ड के जरिये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लिया. हालांकि ट्रैक्टर किसान के लिए बोझ बन गया.

ट्रैक्टर थोड़े दिन बेहतर चला लेकिन धीरे-धीरे खराबी आने लगी. आर्थिक तंगी के कारण गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाकर बनवाने में सक्षम नहीं था. इस कारण गाड़ी दरवाजे पर खराब हालत में खड़ी हो गयी. वहीं, स्थानीय बैंक ने ऋण के किस्त नहीं जमा करने पर गाड़ी मालिक विजय मंडल को नोटिस भेजा. बैंक के नोटिस के बाद किसान विजय मंडल ने खुद को ऋण के पैसे चुकाने से असक्षम पाया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

चार लाख पहुंचा लोन
किसान का पुत्र राम कुमार ने बताया कि बैंक का कुल चार लाख दो हजार 297 कर्ज हो गया है. बैंक से नोटिस मिलने के बाद अकेले में उनके पिता ने विषपान कर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पीड़ित बुजूर्ग किसान की हालत स्थिर बतायी जाती है. धीरे-धीरे वह सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं.

अस्पताल में भर्ती किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details