कटिहारः झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जाहिद हसन केनामांकन का पर्चा रद्दहो गया. पर्चा रद्दहोते हीप्रत्याशी बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक था बाबजूद साजिश के तहत उनकी अर्जी रद्द कर दीगई.
कटिहार में JMM के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द तो बिफरे नेता
प्रत्याशी जाहिद हसन ने कहा कि किसी भी कागजात की कमी नहीं थी. फिर भी किस बिनाह पर उनका पर्चा रद्द किया गया. ये मेरे साथ साजिश की जा रही है.
कटिहार संसदीय सीट के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों के कागजातों की स्कूटनी की गयी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये सामान्य प्रेक्षक आशीष कुमार भी मौजूद थे. नमांकन करने आए कटिहार संसदीय क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार जाहिद हसन की उम्मीदवारी कागजातों के अभाव में रद्द कर दी गई.
क्या बोले झामुमो प्रत्याशी
नॉमिनेशन कैंसिल होते ही झामुमो प्रत्याशी जाहिद हसन बिफर पड़े और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नामांकन का पर्चा अधिवक्ता की उपस्थिति में भरा गया था. किसी भी कागजातों की कमी नहीं थी. फिर भी किस बिनाह पर उनका पर्चा रद्द किया गया. ये मेरे साथ साजिश की जा रही है. मालूम हो कि कटिहार संसदीय क्षेत्र से कुल सत्रह उम्मीदवारों ने नामाजदगी का पर्चा भरा था.बुधवार को कागजातों की स्कूटनी की गई.29 मार्च तक नामों की वापसी की जा सकती है.