बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: नीतीश कुमार के जन्मदिवस की खुशी में जदयू कार्यकर्ताओं ने सोहर गीत पर जमकर लगाए ठुमके - Nitish Kumar Birthday

जिला के 16 प्रखण्ड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोहर गीत पर ठुमके लगाते नजर आए. लोगों ने सोहर गीत गाकर सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी.

Katihar
Katihar

By

Published : Mar 1, 2021, 11:04 PM IST

कटिहार: सूबे के मुखिया के जन्मदिन पर कटिहार सांसद कार्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर जिला के 16 प्रखण्ड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोहर गीत पर ठुमके लगाते नजर आए. लोगों ने सोहर गीत गाकर सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:-ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

वहीं जन्मोत्सव कार्यक्रम में जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के बीच फुलझड़ी जलाकर नीतीश कुमार के नाम की केक काटी. बता दें कि सोमवार 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. उनके जन्मदिवस को जनता दल यूनाइटेड द्वारा विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. सूबे के लोग अलग-अलग तरीकों से सीएम का जन्मदिन मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई

सोहर गीत पर ठुमके लगाकर मनाया जन्मदिवस
अलग-अलग जिलों में कोई केक काटकर उनका जन्म दिवस मना रहा है तो कोई सैंड आर्ट बनाकर. लेकिन जिले में जदयू के कार्यकर्ताओं ने सोहर गीत पर ठुमके लगाकर उनका जन्मदिवस मनाया. सांसद कार्यालय में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष समेत जिला अध्यक्ष और सांसद द्वारा नीतीश कुमार का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के जदयू प्रमुख साथी नीतीश कुमार के जन्मोत्सव को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details