बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - JDU नेता की पत्नी की हत्या

बिहार के कटिहार जिले में अपराध (Crime In Katihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जेडीयू नेता की पत्नी की हत्या से जुड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

हत्या
हत्या

By

Published : May 25, 2022, 3:21 PM IST

Updated : May 25, 2022, 8:07 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं. जिले में हर रोज कहीं न कहीं बड़ी घटनाएं हो रही है. ताजा मामलाफलका थाना के बड़ी चातर गांव का है, जहां जेडीयू नेता अब्दुल सत्तार की पत्नी की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या (JDU Leader Wife Murdered In Katihar) कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची फलका पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया है. वही हंगामे के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया है.

पढ़ें-कटिहार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक जेडीयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सत्तार की 35 वर्षीय पत्नी नगमा भारती की मारपीट के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को फंदे से लटकाकर इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई. हत्याकांड का आरोपी जेडीयू पंचायत अध्यक्ष का बड़ा भाई ही निकला. हंगामा बढ़ता देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोग ग्रामीण एसपी और जिलाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के पति अबदुल सत्तार ने बताया कि कल वह एक शादी नें कटिहार गए थे. सुबह जब घर पहुंचा तो पत्नी नगमा देवी मृत थी. मृतक के गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे.मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया था. बाद में समझाकर मामले को शांत कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक का बेटा बोला, मां की हत्या की है बड़े पापा नेः मृतक नगमा के बेटे ने बताया कि उनके बड़े भाई वजीर साह और अन्य ने मिलकर उनकी मां की हत्या कर दी. वहीं, मृतक के पति बताया कि उनके घर के आगे मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत लगी पानी टंकी है. पानी की टंकी के केयर टेकर पद के रूप उनकी पत्नी नगमा भारती बहाल थी. पानी फिल्टर सफाई के दौरान कुछ पानी बड़े भाई के आंगन में प्रवेश कर जाता था. जिसको लेकर पिछले दिनों भी झगड़ा हुआ था. मामले में केस भी दर्ज करवाया गया था.

"मृतक के पति के आवेदन पर हत्या के आरोप में महिला के भैंसुर मो.वजीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव का परिवार वालों को सौंप दिया गया है."- उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : Katihar Crime News: एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बगल से गुजर रही चश्मदीद महिला पर भी की फायरिंग

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 25, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details