कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं. जिले में हर रोज कहीं न कहीं बड़ी घटनाएं हो रही है. ताजा मामलाफलका थाना के बड़ी चातर गांव का है, जहां जेडीयू नेता अब्दुल सत्तार की पत्नी की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या (JDU Leader Wife Murdered In Katihar) कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची फलका पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया है. वही हंगामे के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया है.
पढ़ें-कटिहार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक जेडीयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सत्तार की 35 वर्षीय पत्नी नगमा भारती की मारपीट के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को फंदे से लटकाकर इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई. हत्याकांड का आरोपी जेडीयू पंचायत अध्यक्ष का बड़ा भाई ही निकला. हंगामा बढ़ता देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोग ग्रामीण एसपी और जिलाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पति अबदुल सत्तार ने बताया कि कल वह एक शादी नें कटिहार गए थे. सुबह जब घर पहुंचा तो पत्नी नगमा देवी मृत थी. मृतक के गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे.मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया था. बाद में समझाकर मामले को शांत कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.