बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: त्योहार से पहले 78 दिनों का मिलेगा बोनस - कर्माचरियों को कितना मिल रहा बोनस

कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी ने बताया कि रेल कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस के कैबिनेट के निर्णय के तहत भुगतान की तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही कर्मचारियों को उनके खाते में बोनस की रकम भेज दी जाएगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

िे
ि्वन

By

Published : Oct 7, 2021, 7:56 AM IST

कटिहार: त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे(Indian Railways) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी 78 दिनों के बोनस की घोषणा की गई है. रेलवे कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस का भुगतान (Railways Employees Get Bonus) हो जाता है. पिछले कई दशकों से इसका पालन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी कटिहार मंडल रेल प्रबंधक ने दी है.

इसे भी पढ़ें:त्योहारों का मौसम आते ही तेज हुई ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी, पुलिस ने मारा छापा, 15 लाख का टिकट जब्त

रेलवे हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती आ रही है. पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था. कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी ने (DRM SK Cuahudhiry) ने बताया कि रेल मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस को मंजूरी दी है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे के कारण 6 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, देखें सूची

उन्होंने बताया कि गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों का उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) दिये जाने से करोड़ों रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है. बोनस के लिये पात्र गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिये वेतन आंकलन सीमा 7,000 रुपये प्रति महीना तय की गयी है. कर्नल एसके चौधरी ने बताया कि पात्र रेल कर्मचारियों को हर साल दुर्गा पूजा/दशहरा से पहले पीएलबी भी मिलता है. इस वर्ष भी दुर्गा पूजा, दशहरा अवकाश से पहले क्रियान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details