कटिहार:जिले के बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ मौजूद है. जिसके उद्घाटन के लिए लोगों को मुख्यमंत्री का इंतजार है. दरअसल, म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने आपसी सहयोग से इस अशोक स्तंभ का निर्माण किया था. जिसके बाद लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन के लिए अपील की पर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है.
कटिहार के अशोक स्तंभ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग, उद्घाटन के लिए CM का इंतजार - उत्क्रमित मध्य विद्यालय
1960 में म्यानमार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने जिले के वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम की थी. इन्होंने आपसी सहयोग और श्रमदान से इस 30 फीट के राष्ट्रीय चिन्ह को बनवाया था.
मुख्यमंत्री का हो रहा इंतजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने जनवरी के पहले सप्ताह में कटिहार पहुंचेंगे. जहां उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. साथ ही जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई भी कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार मुख्यमंत्री जिले में स्थित देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. जो कि पिछले 5 साल से इस चीज के लिए राह देख रहा है.
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
1960 में म्यान्मार और बांग्लादेश से आए हिन्दु शरणार्थियों ने जिले के वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अशोक स्तंभ का निर्माण कर देशभक्ति की मिसाल कायम की थी. इन्होंने आपसी सहयोग और श्रमदान से इस 30 फीट के राष्ट्रीय चिन्ह को बनवाया था. लेकिन निर्माण के बाद से यह यूं ही जंग खा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसका उद्घाटन सीएम से हाथों करवाने का कई बार प्रयास किया. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें कि स्थानीय लोग इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं.