बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव की रिहाई की मांग हुई तेज, कटिहार में कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह - कटिहार में कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह

जाप सरंक्षक पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर लगातार जाप कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार में कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन किया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 10, 2021, 10:42 AM IST

कटिहार: 32 साल पुराने मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इधर, जाप कार्यकर्ता पप्पू यादव को न्यायिक हिरासत से बाहर लाने के लिए आंदोलन करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार में भी युवाओं ने स्थानीय कारी कोसी नदी में जल सत्याग्रहकरते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें :पप्पू यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति तक आवेदन, जाप कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

साजिश के तहत भेजा गया जेल
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नैयर मसूद खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान पप्पू यादव मदद के लिए काम कर रहे थे. पप्पू यादव को एक साजिश के तहत जेल में डाला गया है. महामारी के दौर में जनता की सेवा कर रहे पप्पू यादव की जो गिरफ्तारी हुई है, उसकी निंदा देशभर में हो रही हैं. जबकि वहीं एम्बुलेंस मामले में भाजपा नेताओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गलत नीतियों के खिलाफ जल सत्याग्रह
सीएम नीतीश ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज का जल सत्याग्रह कार्यक्रम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है. हम जल में घंटों खड़े रहकर ये संदेश देना चाहते हैं कि गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नैयर मसूद खान ने बताया कि हमारा आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हमारे नेता की रिहाई नहीं हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details