बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने तेज की चुनावी तैयारी, अहम फैसलों पर लालू प्रसाद की ही लगेगी मुहर - loksabha election

आनन्द भवन में आरजेडी कार्यकर्ताओं, पूर्व मंत्री, विधायक और अन्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सारे निर्णय लेने के लिये लालू प्रसाद को ही अधिकृत किया गया है.

राजद की बैठक

By

Published : Mar 11, 2019, 8:17 AM IST

कटिहारः महागठबंधन में सीट बंटवारे की रस्साकशी के बीच आरजेडी ने चुनावी तैयारी को अपने स्तर से आगे बढ़ा दिया है. चुनाव संबंधी सारे फैसलोंके लिएराजद संसदीय बोर्ड ने लालू प्रसाद को अधिकृत किया है. कटिहार में भी राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्णबैठक आयोजित की गई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से लालू प्रसाद को पार्टी के तमाम अहम फैसलेलिए जाने के लिए एक स्वर में अपनी रजामंदी दिखाई.

जिले के आनन्द भवन में आरजेडी कार्यकर्ताओं, पूर्व मंत्री, विधायक और अन्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस मौके पर राजद नेता सगीर ने बताया कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन की संभावनाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही अंतिम रूप देंगें. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सारे निर्णय लेने के लिये लालू प्रसाद को ही अधिकृत किया गया है.

राजद नेता का क्या है कहना
उन्होंने ने बताया कि महागठबंधन वाले सीटों पर जहां राजद के सीधे तौर पर उम्मीदवार नहीं हैं और जो सीट तालमेल के बाद मित्र दलों की झोली में चली गयी हैं, वहां राजद पूरी निष्ठा के साथ गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करेगा.

चुनाव की तैयारी की जानकारी देते सगीर

लालू प्रसाद की अहमियत बरकरार
गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अभी रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रभावी नेतृत्व के बाबजूद लालू प्रसाद की अहमियत बरकरार रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details