बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली मिलन समारोह के बहाने BJP एमएलसी ने कटिहार सीट पर ठोकी दावेदारी - jdu

बीजेपी विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने बताया यह मेरा शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि यह जनता जनार्दन की इच्छा पर होली मिलन समारोह है. सीट शेयरिंग के मामले में कुछ गड़बड़ी हुई है.

होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 19, 2019, 7:06 PM IST

कटिहारः शहर के चंद्रकला गार्डन में बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में पूरे संसदीय क्षेत्र से लोगों को दावत दी गई. इस दौरान उन्होंने कटिहार सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि जनता चाहेगी तो वह निर्दलीय उम्मीदवारी पेश करेंगे.

होली समारोह के दौरान बीजेपी नेता

इस मौके पर बीजेपी विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने बताया यह मेरा शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि यह जनता जनार्दन की इच्छा पर होली मिलन समारोह है. उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग के मामले में कुछ गड़बड़ी हुई है, और बीजेपी की परंपरागत सीट जदयू के हिस्से में चली गई है.

सीट बंटवारे से नाखुश तो नहीं बीजेपी नेता?

'जनता चाहेगी तो आजमाएंगे किस्मत'
स्थानीय लोगों में आक्रोश है और इसी का नतीजा है वह आम जनता के बीच में है. अगर जनता चाहेगी तो किस्मत आजमाने से पीछे नहीं रहेंगे. जनता का आदेश सर आंखों पर होगा
सीट शेयरिंग के बाद जहां भाजपा के पांच सिटिंग एमपी का टिकट कट गया है वही कई ऐसे सीट है जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता था वह भी एनडीए के घटक दलों में चला गया और स्थानीय तौर पर लोगों में असंतोष है. ऐसे में होली मिलन समारोह के बहाने बीजेपी नेता जनता को साधने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details