कटिहार: देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस अभियान छेड़े हुई हैं. इनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस सख्ती के बीच जिले में अब हेलमेट की डिमांड बढ़ गई है.
कटिहार: लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती से बढ़ी हेलमेट की डिमांड, 4 लाख से अधिक का कटा जुर्माना - पुलिस अभियान
लॉकडाउन के दौरान संडकों पर मटरगश्ती करने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस ने जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने वसूला 4 लाख से अधिक जुर्माना
स्थानीय विकास कुमार बताते हैं कि हेलमेट न लगाने पर आवश्यक काम से निकलने बावजूद पुलिस कार्रवाई कर रही है. बिना हेलमेट वाले चालकों पर एक हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. कटिहार पुलिस फाइन लगाकर अब तक चार लाख से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
बता दें कि सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी पुलिस लॉकडाउन पालन करवाने को लेकर काफी सख्त है. कहीं अपील की जा रही है तो कहीं पुलिस तो तंबी भी करनी पड़ रही है. जिस तरह तेजी से देश में कोरोना पैर पसार रहा है इसे रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इनमें से सोशल डिस्टेंस काफी अहम हथियार है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करें.