कटिहार सदर अस्पताल में कोरोना ने दी दस्तक, ओपीडी सेवा बंद - Corona virus
कटिहार में कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग भी अछूता नहीं हैं. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी भी शामिल हैं.
कटिहार: कटिहार सदर अस्पताल में कोरोना का कहर जारी है. सदर अस्पताल में पदस्थापित तीन महिला डॉक्टर, एक पुरुष चिकित्सक, दो स्वास्थ्यकर्मी और एक महिला कर्मचारी के पति और बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में एहतियातन ओपीडी सर्विस को बन्द कर दिया है. सिविल सर्जन की मानें तो फिलहाल अभी मरीजों को केवल आपातकालीन सेवा ही प्रदान की जायेगी.
कटिहार अस्पताल में पदस्थापित तीन फीमेल डॉक्टर, एक पुरुष चिकित्सक, दो स्वास्थ्यकर्मी, एक महिला कर्मचारी के पति और एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा बन्द करने का फैसला लिया गया है. ये फिलहाल सात जुलाई तक यह सेवा बन्द रहेगी. उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि गंभीर समस्या हो, तभी अस्पताल पहुंचे. मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने बताया कि फिलहाल मरीजों को इमरजेंसी सेवा मिलती रहेगी. जिला स्वास्थ्य समिति के दफ्तर को भी तत्काल सील कर दिया गया है.
आंकड़ा पहुंचा 350 से ऊपर
कटिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 350 से ऊपर पहुंच गया है, जिसमें 251 से ज्यादा मामले रिकवर्ड भी हो चुके हैं, जबकि जिले के एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. रिकवर्ड मामले में एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी शामिल है.