कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना (Kursela Police Station) क्षेत्र में नेशनल हाइवे- 31 (NH-31) पर देर रात अचानक दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो जाने से चीख पुकार मच गयी. बाइक के आमने-सामने की भिंडत में छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) में भर्ती कराया गया हैं.
ये भी पढ़ें:Saran News:सड़क दुर्घटना में SSB जवान की मौत, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का हैं. जहां नेशनल हाइवे-31 पर दो बाइकों की सीधी भिंडन्त में छह लोग बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता है कि देर रात स्थानीय विषहरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गये. दोनों बाइक पर छह लोग सवार थे.