बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः लोगों को सताने लगा है मौत का डर, सरकारी आसरा छोड़ खुद ही नाव बनाने में जुटे लोग - katihar

एक छोटी नाव बनाने में पच्चीस से तीस हजार रुपये लागत आती है. सरकारी नावें इस इलाके के लोगों को मयस्सर नहीं हैं. इसलिए ये गरीब अपनी जान बचाने के लिए खुद ही नाव बना रहे हैं.

नाव

By

Published : Jul 20, 2019, 9:46 AM IST

कटिहारः बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन सैलाबजदा इलाके में लोगों को सरकारी नाव नहीं मिल पा रही है. पानी एक इलाकों से बहकर दूसरे इलाकों में फैल रहा है. जिससे उस इलाके को लोग दहशत में हैं. बाढ़ के कहर से खुद को बचाने के लिए अब यहां के लोग नाव बनाने में जुट गए हैं.

नाव बना रहे लोग

खुद ही नाव बनाने में लगे हैं लोग
दरअसल, कटिहार के प्राणपुर के लोग आवागमन बहाल करने के लिये सरकारी मदद का आसरा छोड़ खुद ही नाव बनाने में लगे हैं. जिले के प्राणपुर इलाके में धीरे-धीरे पानी फैल रहा है. कटिहार के कदवा प्रखण्ड में जहां इस बार नेपाल से आये पानी ने भारी तबाही मचायी है. लेकिन अब वहां धीरे-धीरे पानी कम होना शुरू होकर नये इलाके प्राणपुर की ओर बहने लगा है.

नदी में उफान मारता पानी

सरकारी नावें मयस्सर नहीं
प्राणपुर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस इलाके में सरकारी नावें चल नहीं रही हैं. मुसीबत से जूझने के लिये लोग खुद अपने पैसे पर नावों का निर्माण कर रहें हैं. इनकी मानें तो एक छोटी नाव जिस पर पांच से सात व्यक्ति बैठ सकतें हैं, उसके बनाने में पच्चीस से तीस हजार रुपये लागत आती है. सरकारी नावें इस इलाके में लोगों को मयस्सर नहीं हैं.

नाव बनाने में जुटे लोग

तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
जिले में यदि सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. करीब 125 सरकारी नावें लोगों के आवागमन के लिये चलाई जा रही हैं. जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बाढ़ पीड़ित सरकारी नावों के भरोसे पर रह जाये तो जिन्दगी मुश्किलों में पड़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details