कटिहारः गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को हर जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री राम प्रकाश महतो ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह की घटनाएं भारत में हो रही है पूरा देश इस घटना के बाद गुस्से मे है. मंत्री ने सुरक्षा तंत्र पर भी सवाल खड़े किया.
इंटेलिजेंस को थी इस तरह की घटना की जानकारी
मंत्री महतो ने कहा की 8 फरवरी को इंटेलिजेंस को इस तरह की घटना की जानकारी भी मिली थी. इसके बावजूद सुरक्षा तंत्र सचेत नहीं हुई. इस तरह की घटना को कायराना हरकत बताते हुए निंदा की और कहा कि अब देखने वाली बात है की 56 इंच के सीने वाले सिर्फ मन की बात ही करेंगे या फिर काम की भी बात करेंगे.
पूर्व शिक्षा मंत्री राम प्रकाश महतो ने श्रद्धांजलि दी लोगों को संवेदना व्यक्त की
पूर्व शिक्षा मंत्री ने बताया कि देश की सेना के साथ 135 करोड़ जनता उनके परिवार के साथ खड़े हैं. लोगों को संवेदना व्यक्त करते हैं. शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगी. वो अमर हो गए हैं अमर रहेंगे. पूरा देश उनके साथ खड़ा है.