कटिहार:रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. गुरुवार को रेलवे निगरानी विभाग ने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के अंतर्गत आने वाले कटिहार रेल डिवीजन के रेलवे मंडल अस्पताल में छापा मारा है. जहां मेडिकल के नाम पर हो रहे जालसाजी का मामला सामने आया था. रेलवे ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल ऑफिसर समेत पांच रेल स्वास्थ्यकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
रेलवे में मेडिकल सर्टिफिकेट के बदले ली जा रही थी घूस, निगरानी विभाग ने 5 को किया सस्पेंड - कटिहार न्यूज
कटिहार रेल मंडल अस्पताल में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद रेलवे के निगरानी विभाग ने छापेमारी की. मामले की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए रेल मंडल अस्पताल के पांच स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि यहां असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा में पास युवकों का मेडिकल टेस्ट होना था. जिसमें प्रत्येक कैंडिडेट को फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कंडिडेट से 40 से 50 हजार रूपये लिये जा रहे थे. रेलवे की निगरानी विभाग को इस बात की खबर लगी तो निगरानी टीम ने यहां छापा मारा और मामले की पुष्टि होने पर कार्रवाई की.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कटिहार रेल मंडल अस्पताल के पांच स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.